मनोज बाजपेयी की फिल्म 'Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai' रिलीज से पहले पचड़े में फंसी, आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा नोटिस
| May 9, 2023, 21:56 IST

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी फिलहाल अपनी अगली अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस फिल्म का नाम है सिर्फ एक बंदा काफी है. 8 मई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख लगता है कि इसकी कहानी आसाराम बापू और उस वकील पर आधारित है, जिसने रेप मामले में 16 साल की पीड़िता को इंसाफ दिलाया था.
फिल्म में मनोज बाजपेयी वकील के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है और मनोज बाजपेयी कोर्ट में रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए केस लड़ रहे हैं. हमेशा की तरह अपने इस रोल में भी वो जच रहे हैं. एक खबर की मानें तो ट्रेलर रिलीज के एक दिन बाद अब आसाराम बापू के ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है.
