Taali Movie: सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का मोशन पोस्टर रिलीज
Jul 1, 2023, 22:00 IST
| 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की आने वाली फिल्म ताली का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। ताली के मोशन पोस्टर में लाल रंग के बिंदी में सुष्मिता सेन का चेहरा उभरते हुए दिखाई देता है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी। ताली के पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, “लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु। #हैप्पीप्राइड।”
सुष्मिता को यह कहते हुए सुना जाता है, मैं ताली बजाती नहीं बजाती हूं। ताली का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और यह फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी।