माधुरी दीक्षित के साथ Tim Cook ने खाया मुंबई का मशहूर वड़ा पाव, तस्वीर वायरल
एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एक स्टोर लॉन्च के लिए पहुंचे। भारत में बिजी शेड्यूल के बीच उन्होंने लोकल खाने का भी लुत्फ उठाया। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में टिम कुक का स्वागत किया।
माधुरी के साथ टिम कुक ने वड़ा पाव खाया। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कहा कि स्वागत के लिए वड़ा पाव से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। माधुरी के ट्वीट पर टिम कुक ने रिएक्ट किया और बताया कि यह उन्होंने पहली बार खाया है। साथ ही इसे बेहद स्वादिष्ट बताया।
माधुरी ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह एक टेबल पर टिम कुक के साथ बैठी हैं। दोनों ने हाथ में वड़ा पाव पकड़ा हुआ है और किसी बात पर हंस रहे हैं। इस मौके पर माधुरी ने पिंक कलर का कुर्ता पहना है। वहीं टिम व्हाइट टी-शर्ट में सिंपल लुक में हैं। यह फोटो मुंबई के मशहूर स्वाति स्नैक्स में ली गई है। माधुरी ने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत के बारे में नहीं सोच सकता।' टिम जो कि शाकाहारी हैं, उन्होंने माधुरी के ट्वीट पर जवाब लिखा, 'मेरे पहले वड़ा पाव से इंट्रोड्यूस कराने के लिए माधुरी दीक्षित का शुक्रिया। यह बहुत स्वादिष्ट था।'
Thanks @madhuridixit for introducing me to my very first Vada Pav — it was delicious! https://t.co/Th40jqAEGa
— Tim Cook (@tim_cook) April 17, 2023
इससे पहले टिम मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे। घर के बाहर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी उन्हें कार तक ड्रॉप करने के लिए आए थे। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को टिम कुक दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ वह आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात कर सकते हैं।
भारत पहुंचने पर टिम कुक ने ट्वीट कर कहा, 'हैलो मुंबई, हम कल नए एप्पल BKC में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।' मुंबई में सारे कमिटमेंट्स खत्म होने के बाद वह दिल्ली पहुंचेंगे। वह गुरुवार को साकेत में एक और स्टोर का उद्घाटन करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, 'मंगलवार की सुबह 11 बजे एपल का मुंबई स्टोर खुलेगा जबकि एपल का दिल्ली आउटलेट ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे खुलेगा।' टिम ने 2020 भारत में पहला ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था। उसके बाद वह फिजिकल स्टोर भी लॉन्च करना चाहते थे लेकिन फिर कोविड 10 की वजह से सबकुछ पोस्टपोन करना पड़ा।