logo

जल्द बाजार में आ रही Royal Enfield की पावरफुल बाइक, जाने क्या हैं फीचर्स

 | 
जल्द बाजार में आ रही Royal Enfield की पावरफुल बाइक, जाने क्या हैं फीचर्स

नई दिल्ली – रॉयल एनफील्ड सुपर मेटयोर 650 जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। सुपर मेटयोर 650 को आठ अक्टूबर 2022 को राइडर मेनिया में पेश किया गया था। टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने यह बहुत ही पावरफुल बाइक बनाई है। इस बाइक में सिग्रेचर बिट्स जैसे राउंड हैडलैंप, टियर ड्राप्ड शेप्ड, फ्यूल टैंक और ब्रॉड रियर फेंडर को बरकरार रखा गया है। डायमेंशली यह बाइक काफी बड़ी है।

बॉडी वर्क अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तुलना में काफी क्रिस्प है। फ्यूल टैंक, सीट्स साइड पैनल, एग्जास्ट जैस एलीमेंट को ज्यादा एथलेटिक लुक और फील के लिए डिजाइन किया गया है। रॉयल एनफील्ड सुपर मेटयोर 650 के डायमेंशन की बात करें तो यह 226 एमएम लंबी, 890 मिमि चौड़ी होगी।

इसके साथ ही 1500 मिमि का व्हीलबेस होगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमि है। इसकी सीट आरामदायक है और छोटे कद वाले लोगों को जरा भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी सीट काफी आरामदायक और काफी कंफर्ट के साथ प्रस्तुत है। बाइक में पुल बैक, वाइड हैंडलबार और फॉरवर्ड सेट फुट पेग्स दिया गया है। इस बाइक का वजन 241 किलो है। इस बाइक को छोटे कद वाले लोग भी आराम से संभाल लेंगे। इसलिए यह बाइक काफी आरामदायक भी और लुक बाइज भी बहुत शानदार है। इस सीट की ऊंचाई सिर्फ 740 मिमि है। इससे राइड कंफर्ट भी बढ़ता हुआ दिखता है।

कुलमिलाकर यह बाइक बहुत ही शानदार है और ग्राहक को काफी तसल्ली और संतुष्टी भी देती है। वहीं बाइक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने वाली है और ग्राहकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है जो खत्म होने वाला है।

Around the web