logo

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- लद्दाख में घुसी चीनी सेना, भाजपा ने किया पलटवार

 | 
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- लद्दाख में घुसी चीनी सेना, भाजपा ने किया पलटवार

Rahul Gandhi in Ladakh: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है...लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है।

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए।

भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा कि किसी में भी भारत की जमीन छीनने का दम नहीं है। राहुल गांधी देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जवानों का मनोबल तोड़ रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यहां लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है। लोगों ने बताया कि पहले जो जमीन चारागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहां जा नहीं सकते हैं। PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं। वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं। महंगाई और बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके सबूत भी सामने आए हैं। अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो लगता है कि यह भारत माता के साथ नाइंसाफी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच-समझकर कहते हैं।

 

Around the web