logo

Indian Railway: पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस का दोहरीकरण कार्य के चलते बदला मार्ग

 | 
Indian Railway: पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस का दोहरीकरण कार्य के चलते बदला मार्ग

Gorakhpur: रेलवे ने दौंड-मनमाड खण्ड पर स्थित बेलापूर-चितली-पुनतांबा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नाॅन इण्टरलाॅक कार्य के चलते कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया है।

मार्ग परिवर्तन- पुणे से 23 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल-कल्याण-मनमाड के रास्ते चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग - पुणे से 14 एवं 21 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस पुणे से 04 घण्टे 40 मिनट रि-शिड्यूल कर 15.25 बजे चलाई जायेगी।

- पुणे से 18 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस पुणे से 04 घण्टे 40 मिनट रि-शिड्यूल कर 15.25 बजे चलाई जायेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में 13 मार्च को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर एवं मनकापुर द्वारा गाड़ी संख्या-04077 एवं 19037 से एक एक लावारिस बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उन्हें सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, बस्ती द्वारा प्लेटफार्म संख्या एक से एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या-11123 से एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा गाड़ी संख्या-15043 से एक लावारिस सामान बरामद किया गया।

Around the web