logo

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, हिंदुओं के स्वास्तिक चिन्ह को बताया नफरत फैलाने वाला

 | 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, हिंदुओं के स्वास्तिक चिन्ह को बताया नफरत फैलाने वाला
नई दिल्ली: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो भारत विरोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने ताजा विवाद में हिंदुओं के स्वास्तिक चिन्ह को नफरत फैलाने वाला करार दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर ट्रूडो ने लिखा कि वह नफरत फैलाने वाले चिन्होंं को संसद के पास प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट किया कि जब हम घृणित भाषा और कल्पना देखते या सुनते हैं, तो हमें इसकी निंदा करनी चाहिए।

पार्लियामेंट हिल पर किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्तिक का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। कनाडाई लोगों को शांतिपूर्वक इक_ा होने का अधिकार है, लेकिन हम यहूदी विरोधी भावना, इस्लामोफोबिया या किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो के इस ट्वीट के लिए आलोचना कर रहे हैं और बता रहे हैं कि स्वास्तिक चिन्ह पवित्रता का प्रतीक है, जबकि नाजियों का चिन्ह हेकेनकू्रज नफरत का प्रतीक है। कुछ दिनों पहले ही जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बुलाकर एक नाजी युद्ध अपराधी को सम्मानित किया था। इसके बाद चहुंओर आलोचना हुई थी, जिसमें कनाडा के स्पीकर को इस्तीफा देना पड़ा था।

Around the web