logo

PM मोदी ने की इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 | 
PM मोदी ने की इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास जंग को लेकर इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि इजरायली पीएम नेतन्याहू से इजरायल और हमास जंग पर बातचीत हुई. इस दौरान भारत ने क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली को लेकर अपना पक्ष रखा.

बता दें कि इस जंग को लेकर इजरायल को वैश्विक स्तर पर बहुत दबाव का सामना करना पड़ रहा है. बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि इजरायल को अधिकतर देशों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन अब यह खो रहा है. 

इजरायल और हमास युद्ध में अब तक लगभग 20 हजार लोगों की मौत हो गई है. बड़े पैमाने पर लोग घायल भी हुए थे. हमास ने बड़े पैमाने पर लोगों को बंधक भी बना रखा है, जिन्हें सीजफायर के तहत वह धीरे-धीरे रिहा कर रहा है.

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. जंग के लगभग 47 दिन बीत जाने के बाद दोनों के बीच अस्थाई सीजफायर हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास ने कई बंधकों को रिहा किया था, जबकि जबकि इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. इजरायल-हमास की जंग में अब तक करीब 20 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि, हमास के हमलों में 1200 इजरायली मारे गए हैं.

Around the web