Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के खवास इलाके में मुठभेड़ जारी, पुलिस ने 1 आतंकी को किया ढेर

Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के खवास इलाके में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस दल मौके पर मौजूद है अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। ये जानकारी एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने इस मुठभेढ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ चल रहा है जहां अब तक 1 आतंकवादी को पुलिस दल ने मार गिराया गया।
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा राजौरी के खवास इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस पार्टी मौके पर है। जमीनी फीडबैक के अनुसार, अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
याद रहे आज की ही वो तारीख थी जब केंद्र सरकार ने कानून लागू कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। 5 अगस्त 2019 को सरकार ने ये ऐतिहासिक निर्णय लिया सुनाया था, जिसको आज पूरे चार साल पूरे हो चुके हैं।
राज्य को मिलने वाला विशेष दर्जा छिनने के बाद आतंकी संगठनों पर जमकर लगाम कसी जा रही और कश्मीर की खूबसूरत वादी के नागरिकों को अन्य राज्यों का जीवन मिले ये लगातार प्रयास किया जा रहा है।