logo

ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे का खोया हुआ निखार लौट आएगा

 | 
ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे का खोया हुआ निखार लौट आएगा 

गर्मी और तेज धूप, धूल मिट्टी के कारण इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या होने लगती हैं और स्किन का निखार कम होने लगता है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी में इन चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.

लड़का हो या लड़की इन दिनों अपनी स्किन की केयर को लेकर दोनों ही काफी सतर्क रहते हैं. चेहरे पर निखार बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खे अपनाते हैं. धूप में बाहर निकलते समय एसपीएफ क्रीम से लेकर मॉइस्चराइज तक लगाते हैं. लेकिन कई बार गर्मियों में स्किन का निखार कम होने लगता है. क्योंकि तेज गर्मी, धूप और पसीने के कारण स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. 

आप चेहरे का खोया निखार वापिस लाने के लिए आप नेचुरल चीजों में मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हो. ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. पहले के समय जब साबुन और फेस वॉश नहीं हुआ करते थे, तब ज्यादातर लोग नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते थे. इसके लिए आप रात में मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें और सुबह उसे अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं. इसी के साथ इन चीजों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे को ग्लो लाने में मददगार साबित हो सकता है.

गुलाब जल और  मुल्तानी मिट्टी 

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में आप रात भर मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें. फिर सुबह उसमें थोड़ी मात्रा में गुलाब जल डालकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट को लगाकर 10 मिनट तक के लिए देखने के लिए छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें.

मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाक लगाने

मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाने से ये स्किन को मॉइस्चराइज करने और ग्लो बरकरार रखने में मदद मिल सकती है. इसके लिए रातभर भिगी हुई मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और उसके सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

हल्दी और मुल्तानी मिट्टी

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. ये सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. रातभर पानी में भिगोकर रखी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर एक मुलायम पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन पर निखार लाने, रंगत में सुधार करने के साथ ही रेडनेस जैसी समस्या से राहत मिल सकती है.

स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए बताए घरेलू नुस्खे में मुल्तानी मिट्टी और हल्दी जैसी दूसरी चीजें नेचुरल हैं. लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से पहले पेच टेस्ट कर सकते हैं. क्योंकि कई बार व्यक्ति को इससे परेशानी हो सकती है. आप चाहे तो अपने हाथ पर पहले पेस्ट को लगाकर देख सकते हो.

Around the web