logo

बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुईं शामिल, आदि शक्ति को नमन कर बोलीं- 'मैं सही जगह हूं'

 | 
बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुईं शामिल, आदि शक्ति को नमन कर बोलीं- 'मैं सही जगह हूं'

New Delhi: प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गायिका अनुराधा पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है।

इस मौके पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने 'सर्व मंगल मांगल्ये' भी गाया और आदि शक्ति को नमन किया।

अनुराधा पौडवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि मैं उन लोगों और उनकी सरकार में शामिल हो रही हूं जिनका सनातन से बहुत गहरा संबंध है। फिल्म उद्योग में वर्षों तक पार्श्वगायन करने के बाद पिछले 35 वर्षों से मैं केवल भक्ति गीत गा रही हूं।'' उन्होंने कहा, '' कई बार भाव आता था कि मैंने सही काम किया या नहीं।

आज मुझे लग रहा है कि मैं सही जगह पर हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आप लोगों से जुड़ रही हूं यानी भाजपा में शामिल हो रही हूं।'' गायिका अनुराधा पौडवाल ने देश को 'सही दिशा में' ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। गायिका ने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्ति गीत गाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, '' वह मेरे जीवन का एक सपना था।''

जानी-मानी गायिका पौडवाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

भाजपा में गायिका अनुराधा पौडवाल का स्वागत करते हुए सिंह ने कहा कि पार्श्व गायिका, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'संस्कृति और आध्यात्मिकता' के क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से भी प्रभावित हैं। अरुण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, '' आज भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी का परिवार और बढ़ गया है। उनके पार्टी में शामिल होने से भाजपा और मजबूत होगी।''