एस.जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन पर जताया शोक
Dec 24, 2023, 12:31 IST
| New Delhi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डैनेनबर्ग को 'भारत का असाधारण मित्र' बताया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। वह भारत और व्यक्तिगत रूप से हममें से कई लोगों के असाधारण मित्र थे।''
उन्होंने कहा, ''नयी दिल्ली में डिप्लोमैटिक कोर के डीन के रूप में उनके कार्यकाल को उस समय वहां कार्यरत लोग दिल से याद करते हैं। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।”