logo

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भूटान दौरा टला, वजह रही यह

 | 
PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भूटान दौरा टला, वजह रही यह 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भूटान का दौरा तय तारीख से एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भूटान में खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 21-22 मार्च की यात्रा स्थगित कर दी गई है.

जल्द ही दौरे की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे. मंत्रालय ने निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले एक बयान में कहा, 'पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है.'

भूटान के प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी इस यात्रा पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करने वाले थे. प्रधानमंत्री भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बैठक करते. पीएम को दौरे को लेकर भूटान के लोग भी उत्साहित थे.  

वहीं पीएमओ ने कहा था कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास, समझ एवं सद्भावना पर आधारित एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है. उसने कहा, 'हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं.'