Navy Helicopter Crashes: केरल में बड़ी घटना, नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर रनवे पर क्रैश, एक की मौत
Navy Helicopter Crashes in Kochi: केरल में बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नियमित प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को कोच्चि में भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस गरुड़ के रनवे पर एक चेतक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक नौसेना ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में एक अफसर समेत 2 लोग सवार थे। हादसा दोपहर करीब ढाई बजे का है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के पायलट को चोटें आई हैं, जबकि साथ में बैठे अफसर की कथित तौर पर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है।