Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- प्राण प्रतिष्ठा ने देश को एक सूत्र में बांध....
| Jan 28, 2024, 11:45 IST

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 109वां एपिसोड पर देश को संबोधित करेंगे. आज वह अपने रेडियो कार्यक्रम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर अपने अनुभव शेयर करेंगे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिपब्लिक डे पर हुए महिला शक्ति के प्रदर्शन पर भी चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि इस बार देश ने अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया.
इस बार कई मायनों में गणतंत्र दिवस खास रहा है. इस साल कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिखी. 100 महिलाओं ने शंख, नगाड़ा और अन्य पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर परेड का आगाज किया था. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन समेत तमाम न्यूज चैनलों पर होता है.
