logo

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज, 12,992 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात!

 | 
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज, 12,992 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात!

PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के बेगूसराय में आज आगमन होने जा रहा है। वह एशिया के वाइडेस्ट सिक्स लेन पुल का उद्धघाटन करने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा के तमाम सहयोगी दल के नेता बेगूसराय पहुंच रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पटना से बेगूसराय के लिए रवाना हो गए हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास से निकल गए हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी रवाना हुए हैं। यह दोनों पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले गया आएंगे और वहां करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम के साथ-साथ सभा को भी संबोधित करेंगे

इसके बाद पीएम मोदी बेगूसराय पहुंचेंगे जहां एशिया के सबसे वाइडेस्ट सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे फिर वहां से पटना आएंगे और पटना से रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते लगभग पौने 3 महीने में चौथा बिहार दौरा है। इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज ,रोहतास में कार्यक्रम कर चुके हैं। 

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुल 11735 करडो़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 1257 करडो़ रुपये परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, गंगा नदी पर बने सिमरिया 6 लेन पुल और बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य और बिक्रमगंज- डुमरांव रोड का अपडेशन शामिल है।

Around the web