logo

England Playing XI: इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

 | 
England Playing XI: इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. खबर ये है कि इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुना है.

इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में जगह दी है. ये तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में खेला था और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में एक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ उतरी थी लेकिन राजकोट टेस्ट के लिए उसने प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज शामिल किए हैं. बता दें स्टोक्स ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को टीम से बाहर कर दिया है.

बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट के लिए रोहित शर्मा वाली चाल चली है. बता दें टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच से ही 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है. वहीं इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज मैदान में उतारा. हालांकि अब राजकोट में इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली है. बताया जा रहा है कि राजकोट की पिच रैंक टर्नर नहीं होगी. यहां सभी गेंदबाजों के लिए कुछ ना कुछ होगा. खासतौर पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिल सकती है और मार्क वुड की स्पीड इंग्लैंड के काम आ सकती है. हैरानी की बात ये है कि इंग्लैंड की टीम राजकोट में 2 ही स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रही है.

इंग्लैंड की टीम में बदलाव हो गया है और कुछ ऐसा ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी देखने को मिलेगा. खबरों के मुताबिक रवींद्र जडेजा को टीम में मौका मिलेगा. वहीं ध्रुव जुरेल और सरफराज का भी राजकोट में खेलना पक्का माना जा रहा है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.

Around the web