IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Ind vs Ban T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
वहीं, इस बार सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में चुना गया है। उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में उन्होंने हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
इस सीरीज के लिए मयंक यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। वो काफी समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा टीम में जितेश शर्मा की भी वापसी हुई है। उन्हें टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
NEWS 🚨 - #TeamIndia’s squad for T20I series against Bangladesh announced.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
More details here - https://t.co/7OJdTgkU5q #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DOyz5XGMs5
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा ईशान किशन को फिर से मौका नहीं मिला है। उन्होंने हाल में ही घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव, (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसमन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।