logo

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन विवाद पर पंजाब किंग्स आई सामने, प्रीति ने नहीं की कोई गलती

 | 
IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन विवाद पर पंजाब किंग्स आई सामने, प्रीति ने नहीं की कोई गलती

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग के नए एडिशन को लेकर दुबई में हुई नीलामी को लेकर काफी कुछ चल रहा है. पंजाब किंग्स ने बुधवार को स्पष्टीकरण जारी किया कि दुबई में आईपीएल नीलामी के दौरान उन्होंने सही क्रिकेटर को अपने साथ जोड़ा है.

मंगलवार को शशांक सिंह को नीलामी के अंतिम लम्हों में खरीदा गया जब विभिन्न फ्रेंचाइजी अनकैप्ड (जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदने का प्रयास कर रहीं थी. नीलामी की संचालनकर्ता ने जब शशांक के नाम की घोषणा की तो पंजाब किंग्स की सह मालिक प्रीति जिंटा ने तुरंत ही बोली लगा दी और यह क्रिकेटर बिक गया.

खबरों के अनुसार फ्रेंचाइजी ने बाद में 'महसूस' किया कि उन्होंने गलती कर दी है और उन्होंने बोली वापस लेने के लिए नीलामी संचालनकर्ता से संपर्क किया. अपने स्पष्टीकरण में पंजाब किंग्स ने कहा, ''मीडिया ने शशांक सिंह के बारे में लिखा है कि पंजाब किंग्स ने उन्हें गलती से खरीद लिया. पंजाब किंग्स स्पष्ट करना चाहते हैं यह खिलाड़ी हमेशा उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल था जिन पर हमें बोली लगानी थी.''

उन्होंने कहा, ''भ्रम इसलिए था क्योंकि सूची में एक ही नाम के 2 खिलाड़ी थे। हमें उसे अपने साथ जोड़ने की खुशी है और उसे हमारी सफलता में योगदान देते हुए देखते हैं।''

पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा कि सही खिलाड़ी चुना गया है और फ्रेंचाइजी की पिछले कुछ समय से उन पर नजरें थी. अधिकारी ने कहा, ''हमने सही खिलाड़ी को चुना है. पिछले कुछ समय से हम उस पर नजर रखे हुए थे. वह छत्तीसगढ़ का 32 साल का खिलाड़ी है जो 2022 सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था. खबरों में इसी नाम के 19 साल के क्रिकेटर के साथ भ्रम हो रहा है.''