logo

MI vs RR, IPL 2022: क्या रोहित शर्मा जन्मदिन के मौके पर खुद को देंगे जीत का गिफ्ट?

 | 
MI vs RR, IPL 2022: क्या रोहित शर्मा जन्मदिन के मौके पर खुद को देंगे जीत का गिफ्ट?
MI vs RR: मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर वानखेडे स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने उतर रही है. इस मैच में मुंबई जीत चाहेगी और अपने कप्तान रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी. इस सीजन हालांकि मुंबई की फॉर्म अच्छी नहीं है जबकि उसके सामने राजस्थान है जो शानदार फॉर्म में है.

Around the web