MS Dhoni: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी, दर्ज कराई FIR...जानें किया है मामला
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है. 15 करोड़ रुपये की ये धोखाधड़ी धोनी के साथ किसी और ने नहीं बल्कि उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर ने की है.
लेकर कुछ शर्तें भी रखी गई थी लेकिन मिहिर दिवाकर ने दिए गए शर्तों का पालन नहीं किया. दिवाकर को अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करना था और लाभ साझा करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इससे धोनी को काफी नुकसान हुआ है.
शर्तों का पालन ना होने की वजह से धोनी ने अरका स्पोर्ट्स को 15 अगस्त 2021 को नोटिस भेजा था. अरका स्पोर्ट्स को दिया गया अधिकार भी रद्द कर दिया गया था. धोनी ने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ कई नोटिस भेजे थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद धोनी के वकील दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, जिससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.