logo

न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरी बार बने पिता, बेटी के साथ शेयर की तस्वीर

 | 
न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरी बार बने पिता, बेटी के साथ शेयर की तस्वीर

New Delhi: न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं. कीवी क्रिकेटर केन विलियम्सन ने सोशल मीडिया पर पत्नी सारा रहीम और बेटी की तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है. इस तस्वीर में केन विलियम्सन को बेटी को बांहों में लिए हुए देखा जा सकता है.

कीवी क्रिकेटर केन विलियम्सन तीसरी बार पिता बने हैं. 33 साल के केन विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेला था. उन्होंने पत्नी के साथ रहने के लिए तीसरे टी20 मैच से नाम वापस ले लिया था. केन विलियम्सन को शानदार बैटिंग और कप्तानी के अलावा उनकी खेलभावना के लिए जाना जाता है.

केन विलियम्सन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 'और फिर हम तीन हो गए. ब्यूटीफुल गर्ल, इस दुनिया में स्वागत है. इस दुनिया में आपके सुरक्षित आने और भविष्य की रोमांचक यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं.' डेविड वॉर्नर से लेकर खलील अहमद तक ने कीवी क्रिकेटर के इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और उन्हें बधाई दी है. डेविड वॉर्नर ने लिखा, 'बधाई हो लेजेंड.'

केन विलियम्सन जिस 'मॉडर्न फैब फोर' में शामिल किए जाते हैं, उसी के एक और सदस्य विराट कोहली भी इसी महीने दूसरी बार पिता बने हैं. विराट कोहली भी इन दिनों क्रिकेट से दूर रह रहे हैं, ताकि परिवार को वक्त दे सकें. विराट कोहली एक बेटा और एक बेटी के पिता हैं. केन विलियम्सन की 2 बेटियां और एक बेटा है.