logo

रोहित शर्मा ने जीता दिल, KL Rahul को सौंप दी ट्रॉफी देखें वीडियो

 | 
रोहित शर्मा ने जीता दिल, KL Rahul को सौंप दी ट्रॉफी देखें वीडियो 

नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 66 रनों से हार गई। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिल जीत लिया। रोहित ने सीरीज में जीती गई ट्रॉफी को दो मैचों में कप्तानी करने वाले केएल राहुल को सौंप दिया।


रोहित ने पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह की ओर से दी गई ट्रॉफी को वापस केएल राहुल की ओर बढ़ाकर फैंस का दिल जीता। मैच प्रजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने केएल के साथ रोहित को भी बुला लिया। निरंजन शाह रोहित शर्मा के पास आकर ट्रॉफी पकड़ने के लिए कहने लगे। हालांकि जब केएल राहुल ने उनकी ओर ट्रॉफी बढ़ाई तो रोहित ने इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने इसे केएल के हाथ में ही रहने का आग्रह किया। कप्तान का ये रिएक्शन देख क्रिकेट फैंस खुश हो गए। इसके बाद दोनों ने फोटो खिंचवाया।


आपको बता दें कि डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को राजकोट के एससीए स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में भारत के खिलाफ 50 ओवर में 352/7 रन का विशाल स्कोर बना लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन टीम इंडिया की पारी 286 रनों पर सिमट गई।