झारखंड के साहेबगंज में सामने आया श्रद्धा मर्डर जैसा मामला, दिलदार अंसारी ने पत्नी के किए 12 टुकड़े और अलग-अलग इलाकों में फेंका

Sahebganj News. झारखण्ड के साहेबगंज जिले के बोरियो जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दिलदार अंसारी ने राबिक पहाड़न के 12 टुकड़े काटकर अपने इलाके के कई स्थानो पर फेंक दिया.
साहिबगंज के बाेरियो में इसी तरह की रोंगटे खड़ी करनेवाली घटना सामने आयी है. यहां 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है. मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है. यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी. वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी. दिलदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शनिवार को लोगों ने इंसानी मांस के टुकड़े को कुत्ते को खाते देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.