logo

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में रायगढ़ के मिलेट कैफे को सराहा

 | 
Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में रायगढ़ के मिलेट कैफे को सराहा

Raipur: रायगढ़ के नटवर स्कूल के पास संचालित मिलेट कैफे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'में सराहा है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि जब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाने का मौका मिले तो मिलेट कैफे जाकर वहां के व्यंजनों का आनंद जरूर उठाएं।

इस कैफे की शुरुआत जिला प्रशासन की पहल व सहयोग से हुई। इसका संचालन विकास संघ महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। इसमें तकनीकी सहयोग महिला बाल विकास विभाग और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के लिए मिलेट्स आधारित कैफे की शुरुआत की गयी है।

उल्लेखनीय है कि मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें रागी, कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाजों को शहर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए मिशन-मिलेट शुरू किया गया है। प्रदेश के 14 जिलों को इस मिशन में शामिल किया गया है। इसके लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद से एमओयू किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी, रागी की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। इस पहल से छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का रकबा डेढ़ गुना बढ़ा है और उत्पादन भी बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में मिलेट कैफे भी प्रारंभ हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नथिया-नवागांव में मिलेट्स का सबसे बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है

Around the web