logo

MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों को दिए टिप्स, अहंकार न लाएं, हमेशा विनम्र बने रहें

 | 
MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों को दिए टिप्स, अहंकार न लाएं, हमेशा विनम्र बने रहें 

संवाददाता अंकित कुमार 

MP News: भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला-सह-सम्मेलन में सहभागिता की। कार्यशाला में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भूपेंद्र सिंह, ओपीएस भदौरिया, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, मालती राय, पुष्यमित्र भार्गव, मुकेश टटवाल एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे ।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक श्लोक कहते हुए कहा की, मुक्तसङ्गोऽनहंवादी धृत्युत्साहसमन्वितः। सिद्ध्यसिद्ध्योर्निर्विकारः कर्ता सात्त्विक उच्यते। हम अहंकार न लाएं, हमेशा विनम्र बने रहें। मुख्यमंत्री हो, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष या पार्षद सभी जनता के सेवक हैं। जनता को सफाई, बिजली, पानी आदि संबंधी कोई भी कष्ट होगा, तो सबसे पहले पार्षद के पास लोग पहुंचते हैं। ऐसे में आप पार्षद भाई-बहनों को धैर्य नहीं खोना है। आप सदैव उत्साह के साथ जनता की सेवा करें। पार्षदों की जिम्मेदारी मेयर और अध्यक्ष से अधिक बड़ी है। मुख्यमंत्री-मंत्री आपके कारण ही अच्छा काम कर पाएंगे। इसलिए धैर्य व उत्साह से हमेशा भरे रहना। पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर,सीने में आग और माथे पर बर्फ हो, यही जनप्रतिनिधि के लिए मंत्र है। इसका मतलब है कि सुबह लोगों से मिलिये। मुंह में शक्कर का अर्थ है कि कड़वा मत बोलो। सीने में आग का मतलब काम करने की तड़प और माथे पर बर्फ यानी दिमाग ठण्डा रखो।

हमने कानून बनाया है "पब्लिक सर्विस डिलीवरी गारंटी एक्ट"

इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, आप जनता का काम करने की कोशिश करिए और अच्छे से बोलिए। अगर हम अच्छे से बोलेंगे तो हम लोगों को संतुष्ट भी करेंगे और हमारी छवि भी अच्छी बनेगी। मेरा काम सुबह सुबह शुरू हो जाता है और देर रात तक काम करता हूं। मैं थकता इसलिए नहीं हूं कि मेरे अंदर एक आग जलती रहती है कि और करो। मैं 8 करोड करोड़ जनता के लिए हूं मुझे आराम करने का कोई हक नहीं है। आज हम आपको नियम प्रक्रिया पूरी उपलब्ध करा रहे हैं। आप नियम प्रक्रिया पूरी पढ़ना और पढ़ कर समझ लेना। अगर अपने ढंग से समझ लिया तो आप जनता को निहाल कर सकते हैं और जनता के दिल में राज करेंगे। हमने कानून बनाया है "पब्लिक सर्विस डिलीवरी गारंटी एक्ट"। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगर कोई अधिकारी निश्चित समय सीमा में परमिशन नहीं दे रहा है तो अधिकारी के खिलाफ जुर्माना हर दिन लगता जाएगा और वह हर्जाने के रूप में आवेदक को दिया जाएगा।

सभी का मानदेय व भत्ता दोगुना किया जाता है

इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, आप पूरे दिन और सप्ताह की समय सारणी बनाएं कि दिन में एक घंटा वार्ड में भ्रमण करूँगा, एक घंटा कार्यालय में बैठूंगा, एक घंटा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखूंगा ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। 31 दिसंबर 2022 तक शहरों में जो गरीब जहां रह रहा है वहां उसको रहने की जमीन का पट्टा दे दिया जाएगा। मैं प्रशासन को साफ कह रहा हूं कि अगर कोई बिल्डर नई अवैध कॉलोनी काटे तो उसको जेल भेज दो। सफाई कर्मचारी के लिए समूह बीमा योजना लागू है, उसमें मृत्यु होने पर 2 लाख की राशि दी जाती है। हम उसको बढ़ाकर 5 लाख की व्यवस्था करेंगे। हमारे अध्यक्ष, मेयर, पार्षद, उपाध्यक्ष व नगर निगमों के सभापति जनता की भावना के अनुरूप बेहतर ढंग से काम कर सकें इसके लिए पार्षद सहित सभी का मानदेय व भत्ता दोगुना किया जाता है।

Around the web