logo

MP: भिंड जिले में बिल्ली- मुर्गी के लिए मुकदमेबाजी, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, फूटे कई के सिर

 | 
MP: भिंड जिले में बिल्ली- मुर्गी के लिए मुकदमेबाजी, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, फूटे कई के सिर

संवाददाता अंकित कुमार 

Bhind: भिंड जिले में बेहद अजीबो गरीब घटना सामने आई हैं। जहां एक बिल्ली की हरकतों की वजह से दो परिवारों में झगड़ा खड़ा हो गया। बिल्ली के मालिक ने मारपीट कर पीड़ित पर कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार किया है।

घटना में एक परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बताया गया कि घटना जिले के मछंड क्षेत्र की है, जहां अंबेडकर नगर मोहल्ले में रहने वाले शमीन नाम के युवक की पालतू बिल्ली अक्सर मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घर में दूध चट कर जाती थी। और मुर्गी के चूजे उठा ले जाती थी। बिल्ली की वजह से पूरी कॉलोनी काफी समय से परेशान थी। गुरुवार को जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर दूध पीने की कोशिश कर रही थी, तो रामनरेश ने लाठी से मारकर उसे भगा दिया।

फिर क्या था मामले की जानकारी लगते ही बिल्ली के मलिक शमीन अपने अन्य दोस्त आरिफ, जावेद, मुबारक समेत 7-8 युवकों को लेकर रामनरेश के पास पहुंच गया। विवाद करते हुए पूरे परिवार के साथ लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे रामनरेश, उनकी पत्नी और बेटी 3 लोग घायल है।

रामनरेश को कुल्हाड़ी लगने से गंभीर हालत है। सभी घायलों को मछंड अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद भिण्ड जिला अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल रामनरेश ने जानकारी दी कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई महीनों से बना हुआ है। उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है। इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पाले हुए मुर्गे के करीब दो दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी। उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मलिक शमीन के साथ नोकझोंक हुआ था। फिलहाल पूरे घटना को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

Around the web