MP News: हीरापुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कपास के बीच गांजे की खेती पकड़ी
संवाददाता काशी नाथ
मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जहां कसरावद तहसील के हीरापुर में आबकारी विभाग ने कपास के बीच में गांजे की खेती पर कार्रवाई की है। आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि, जनसुनवाई के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुरंत स्थान पर पहुँचे।
यहां कपास के बीच में 10-10 फीट से अधिक ऊंचे 225 गांजे के पौधे जब्त किए गए है। कसरावद शहर से करीब 30 किमी दूर गांव हिरापुर में यह कार्रवाई की गई। अभी सेम्पलिंग की कार्रवाई भी जारी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में नॉरकोटिक्स एंड ड्रग्स साइकोट्रोपिक्स सबटेंसेसे 1985 की धारा 20 (1) में प्रकरण बनाया गया है।
नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत हुई कार्रवाई
जिले में नशा मुक्ति के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत कसरावद, महेश्वर, बड़वाह एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से गत दिवस सोमवार को अलसुबह से ही अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दल द्वारा कार्रवाई वृत कसरावद के ग्राम पानवा, बलखड़ फाटा, चीचली, कठोरा एवं भोईंदा में कार्रवाई कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।