logo

MP News: विष्णुदत्त शर्मा बोले, इस अमृतकाल में समाजनीति की ओर बढ़े कार्यकर्ता

 | 
MP News: विष्णुदत्त शर्मा बोले, इस अमृतकाल में समाजनीति की ओर बढ़े कार्यकर्ता

काशी नाथ, संवाददाता 

Bhopal: भोपाल भारतीय जनता पार्टी राजनीति के साथ समाजनीति पर विश्वास करती है. यही वजह है कि देश और दुनिया पर जब-जब भी संकट आए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी सामाजिक भूमिका निर्वाह करते हुए उस संकट का डटकर मुकाबला किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकारें उन संकल्पों को साकार कर रही हैं, जो जनसंघ की स्थापना के समय हमारे पूर्वजों ने लिए थे. दुनिया में भारत की भूमिका लगातार विस्तारित हो रही है और यह देश के लिए अमृतकाल का समय है. देश के इस अमृतकाल में पार्टी कार्यकर्ता पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ जनकल्याण को लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जनसंघ की वह भूमि है, जहां ठाकरे जी ने संगठन विस्तार की एक पद्धत्ति दी. कार्यकर्ताओं के सहयोग से मध्यप्रदेश संगठन देश भर में नई गाथा गढ़ रहा है. पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री और 16 राज्यों में भाजपा की सरकार मजबूती के साथ खड़ी है. यह सब टीम भावना के कारण फलीभूत हुआ है. पं. दीनददयाल उपाध्याय जी ने जिस अंत्योदय के विचार का प्रतिपादन किया, आज केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदल रहा है. हमारी योजनाएं समाजिक परिवर्तन कर रही हैं. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता स्पोक पर्सन बनकर सरकार के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखें. बूथ स्तर तक वातावरण तैयार करें.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान में जिस तरह हमने बूथ को सशक्त करने का काम किया, ठीक उसी प्रकार बूथ विस्तारक-2 अभियान में हमें जुटना है. 51 प्रतिशत मत बढ़ाने का जो संकल्प पार्टी ने लिया है, उसे संगठन तंत्र की ताकत के साथ हमें पूरा करना है. हम बूथ पर जो काम कर रहें हैं, उनको गति देते हुए प्रत्येक बूथ पर वोट शेयर बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक-2 में हमें लगातार प्रवास करना है. चुनाव में हम जहां कमजोर हैं, ऐसे बूथों पर फोकस करते हुए हमें लगातार प्रवास करना है. साथ ही आकांक्षी विधानसभाओं को ताकत देने का काम करना है.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 18 से 39 साल के 52 प्रतिशत युवा वोटर हैं, 30 लाख नये वोटर बनें हैं, हमें नवमतदाता और युवा मतदाताओं पर फोकस कर कार्ययोजना पर काम करना है. युवा मोर्चा ने 180 विधानसभाओं में प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही यूथ पॉलिसी पर चर्चा की है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में हम युवाओं तक पहुंचे हैं. उन्होंने आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा चलाये जा रहे सुघोष अभियान की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का लेखाजोखा भी कार्यसमिति के सामने रखा.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्रामीण और नगरीय निकायों में भाजपा ने जीत का इतिहास रचा. कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ. जिस समय राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों में विद्वेष फैला रहे थे, तब प्रदेश की भाजपा सरकार गौरव यात्रा के माध्यम से जनजातीय भाइयों को उन्हें अधिकारी संपन्न बनाने के लिए लागू किए गए पेसा एक्ट की जानकारी दे रही थी. जनजातीय क्षेत्रों में उस यात्रा का लाभ मिला और भारतीय जनता पार्टी ने इन क्षेत्रों में प्रचण्ड जीत हासिल की.