logo

प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, नागपुर से बिलासपुर के लिए दौड़ी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

 | 
प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, नागपुर से बिलासपुर के लिए दौड़ी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर के लिए रवाना किया नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन में 14 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच शामिल हैं

आखिरकार नागपुर-बिलासपुर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' रविवार से पटरी पर दौड़ने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला करीब 9.47 बजे विमानतल से नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे, भाजपा के प्रदेश प्रमुख और विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद कृपाल तुमाने के साथ-साथ रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

नागपुर पहुंचने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजनाओं की जानकारी ली। पीएम मोदी को इस संबंध में सभी जानकारी रेलवे बोर्ड और जोन के अधिकारियों ने दी। इसके बाद उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का निरीक्षण कर ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया और साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों से भी वंदे भारत ट्रेन में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।

Around the web