logo

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने रचाई शादी, लंदन से की है पढ़ाई, शादी में जुटे 5000 लोग

 | 
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने रचाई शादी, लंदन से की है पढ़ाई, शादी में जुटे 5000 लोग

मायावती के भतजीजे की शादी रविवार को गुरुग्राम के एंबिएंस डॉट रिसॉर्ट में डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई. शादी में मायावती ने शिरकत की और दूल्हे आकाश व दुल्हन प्रज्ञा को आशीर्वाद दिया.

इस शादी का निमंत्रण करीब 5000 लोगों को दिया गया था.

बसपा नेता आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आनंद कुमार पहले सरकारी विभाग में क्लर्क हुआ करते थे. फिर नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे. आकाश आनंद की बात करें तो उनकी स्कूलिंग नोएडा के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से हुई है. जबकि उन्होंने लंदन स्थित प्लेमाउथ यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री ली है.

आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा सिद्धार्थ पेशे से डॉक्टर हैं. उनके पिता अशोक सिद्धार्थ भी डॉक्टर थे. उन्होंने डॉक्टर का प्रोफेशन छोड़कर फुल टाइम पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लिया था. वह बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी हैं. वह साल 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी थे.

आकाश आनंद पॉलिटिशियन के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने अपने पार्टनर के साथ मिलकर होटल लाइब्रेरी क्लब नाम से कंपनी शुरू की थी. आकाश आनंद को बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. औपचारिक तौर पर उन्होंने साल 2016 में बहुजन समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी.

Around the web