logo

Atique Ahmed: माफिया अतीक बोला- बर्बाद हो गया, झांसी पुलिस लाइन पहुंचा काफिला

 | 
Atique Ahmed: माफिया अतीक बोला- बर्बाद हो गया, झांसी पुलिस लाइन पहुंचा काफिला

Prayagraj: कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रही है. उसे यहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना है. इसके लिए अतीक अहमद को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला मंगलवार की दोपहर बाद ही साबरमती जेल से रवाना हो गया था.

वहीं बुधवार की अल सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चलकर अतीक अहमद का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया है.इस बार उसे करीब 11 बजे उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी 27 मार्च को भी अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि उस समय उसे साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

जानकारी के मुताबिक अब उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है. साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में मीडिया से कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद से बात की. इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया. कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं.

उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की. जेल में जैमर लगा है, वहां से उसने कभी किसी को फोन नहीं किया. अतीक अहमद ने कहा कि सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं. फिर भी रगड़े जा रहे हैं.

बता दें कि इसी मामले में मामले में पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है. गवाही के दिन ही मारा जाएगा उमेश, हत्या से पहले की अंतिम बैठक जहां तय हुआ हर प्लान बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान ही प्रयागराज उसके पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग करेगी. इसके अलावा उसके भाई खालिद उर्फ अशरफ व अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जानी है.

इसलिए आज अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है. उसे भी बरेली जेल से लेकर पुलिस टीम थोड़ी देर में प्रयागराज के लिए रवाना होगी. बता दें कि प्रयागराज की जयंतीपुरम कॉलोनी में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदाता को उमेश पाल के घर के बाहर अंजाम दिया था.

UP के बड़े बदमाशों में शुमार हुई अतीक अहमद की पत्नी, शाइस्ता पर पुलिस ने बढ़ाया इनाम इस वारदात के वक्त उमेश पाल बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में गवाही देकर घर लौट रहा था. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी पूजा पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ उर्फ खालिद के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल यह मामला प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के काफिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

उमेश पाल की मां बोली- गोली से उड़ा दो खुद अतीक अहमद को बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया गया है. वहीं उसकी सुरक्षा में पुलिस की पूरी टुकड़ी है. दूसरी ओर, पुलिस के एक महीने के अंदर दोबारा यूपी लाए जाने पर तरह तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी हैं. सोशल मीडिया पर यहां तक कहा जा रहा है कि इस बार उसकी गाड़ी जरूर पलटेगी.

उधर, उमेश पाल की और पत्नी ने उसके लिए फांसी की मांग की है. उमेश की पत्नी जया पाल ने कहा कि अतीक की वजह से डर का माहौल तो है, लेकिन वह इस डर के समूल नाश के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगी. जबकि उमेश की मां शांति पाल ने कहा कि जिस प्रकार उसके बेटे की हत्या हुई है.

ठीक उसी प्रकार से पुलिस अतीक, उसके बेटे असद और बाकी शूटर का भी एनकाउंटर करे. देर होने पर कल होगी पेशी प्रयागराज के DCP दीपक भूकर के मुताबिक अतीक के प्रयागराज पहुंचने में विलंब हो रहा है. उन्होंने बताया कि उसे दोपहर बाद 3 बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अब उसके प्रयागराज पहुंचने के बाद ही तय किया जाएगा कि उसे तत्काल कोर्ट में पेश किया जाए या फिर रात में उसे नैनी जेल में रखने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया जाए.

Around the web