logo

Badaun News: बाइक सवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर एक की मौत, एक घायल

 | 
Badaun News: बाइक सवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर एक की मौत, एक घायल

Badaun News: ककराला टंकी फिटिंग का काम करने जा रहे बाइक सवारों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठे युवक का सिर रोडवेज बस के पहिया से कुचल गया। उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बस को कोतवाली में खड़ा कराया गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरा सराय के काशीराम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल कश्यप (45) पुत्र जालिम प्लंबर थे। वह आसपास क्षेत्रों में जाकर टंकी फिटिंग का काम करते थे। शुक्रवार सुबह वह ककराला क्षेत्र के एक गांव में काम करने के लिए बाइक से जा रहे थे। उनके साथ शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी वीरपाल भी थे। वीरपाल बाइक चला रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस की चपेट में आ गए। चंद्रपाल का सिर कुचल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिनाख्त करके मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।