Banda Accident News: बांदा में भीषण हादसा, कार और ऑटो की भिड़ंत 2 लोगो की मौत, 8 अन्य घायल
Banda Accident: गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार और ऑटो में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में मां बेटे समेत 10 लोग घयाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ऑटो सवार नत्थू व एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगवां गांव निवासी राकेश (40) , पत्नी ज्ञान देवी (35), पुत्र मानीव उर्फ नीशू (9), शुभि (6) , पिता फदाली (58) के साथ प्रयागराज से अस्थियां विसर्जित कर कार से गुरुवार की देर रात घर लौट रहे थे। कार को छतरपुर के बिजौरी गांव का चालक अमित (25) चला रहा था।
गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास कार और ऑटो में आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।