Bihar News: बेगूसराय में सड़क हादसा, कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 11 साधु-संत घायल

Road Accident in Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में ऑटो पर सवार 11 साधु संत गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल साधु संत को इलाज के लिए छौड़ाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के इजराहा मोर के समीप की है.
बताया जा रहा है कि सभी साधु संत रोसरा से ऑटो पर सवार होकर भंडारे के लिए नारायण पीपर गांव जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो पर सवार 11 साधु संत गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए छौड़ाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल इस घटना की सूचना छौड़ाही थाना पुलिस को दी. मौके पर छौड़ाही थाना पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.