Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश ने कृषि विभाग में 1,007 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

Patna: बिहार में सरकारी सेवा में नियुक्ति का दौर जारी है. इस क्रम में इस बार कृषि विभाग में निुयक्ति हुई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1,007 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री कुमार ने अभ्यर्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अभ्यर्थियों को कहा कि कृषि पदाधिकारियों की बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. कहा कि कृषि विभाग को ये अभ्यर्थी अब नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. कृषि में नए-नए तकनीकी युक्त कृषि कार्य किए जाएंगे. इसका सीधा लाभ किसानों को होगा. इसलिए इसमें मेहनत के साथ काम करने की जरुरत है.
जो नियुक्ति हुई है, इसमें 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक एवं समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारी हैं. इसके अलावा 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के अधिकारी हैं. इनमें 397 महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2008 से कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा रहा है. अब तक तीन कृषि रोड मैप का क्रियान्वयन किया जा चुका है, वर्तमान में चतुर्थ कृषि रोड मैप के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
चतुर्थ कृषि रोड मैप में फसल विविधिकरण के तहत दलहन, तेलहन फसलों के साथ-साथ पोषक अनाज की खेती को क्लस्टर में बढ़ावा देने तथा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसमें किसानों को नई तकनीकों, फसल चक्र, जीरो टिलेज आदि तकनीकों को आगे जारी रखने में नव नियुक्त पदाधिकारी सहायक होंगे.
बताया गया कि 154 अभ्यर्थियों का अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसा की गई है. नवनियुक्त पदाधिकारी जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बीज उत्पादन से लेकर बीज वितरण तक का कार्य तथा किसानों को उचित मूल्य दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर स्थापित किए जाने वाले मिट्टी जांच प्रयोगशाला आदि में कार्य करेंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में मखाना बोर्ड के गठन का फैसला भी ऐतिहासिक है। जिससे बिहार के मखाना उत्पाद में लगे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। किसान क्रेडिट कार्ड भी 3 लाख से 5 लाख किया जाना कृषि जगत के लिए हितकारी है।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के कहा कि विज्ञापन प्रकाशन से लेकर अबतक किए गए गहन अनुश्रवण एवं बिहार लोक सेवा आयोग की तत्परता से एक वर्ष के भीतर ही लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। उसी के तहत आज हम सब यहां कुल 1007 अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित हैं। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए।