logo

बिहार के डिप्टी सीएम चौधरी का बड़ा ऐलान, 2025 के चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

 | 
बिहार के डिप्टी सीएम चौधरी का बड़ा ऐलान, 2025 के चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Motihari: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने युवाओं को नौकरी देने के वादे को जल्द पूरा करने का वादा किया है. दरअसल आज रविवार (29 दिसंबर) को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मोतिहारी के घोड़ासहन में एक विवाह ऐसा भी उपहार समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, 2020 के विधानसभा चुनाव में हम सभी ने यह वादा किया था की 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिए जाएगी. लेकिन अब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी 2025 के चुनाव से पहले एनडीए की सरकार देने का काम करेगी. अब पूर्वी चंपारण में उड़ान फेज 2 के तहत रक्सौल में एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा. यहीं से जल्द हवाई सेवा की शुरुआत होगी.

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नव विवाहित जोड़े को चेक और उपहार सामग्री भी भेंट किया. साथ ही चंपारणवासियों को एनडीए की गठबंधन की सरकार में ज्यादा से ज्यादा विधायक जीताने के लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए को समर्थन देने की जनता से अपील भी की. एक विवाह ऐसा भी उपहार कार्यक्रम समारोह में काफी संख्या में विधायक, विधान पार्षद नेता और आम जनता पहुंचे थे. सभी ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

Around the web