Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

Patna: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बुधवार (15 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बातचीत की एक तस्वीर शेयर की गई है. फोटो के साथ संदेश में लिखा है कि, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Governor of Bihar, Shri Arif Mohammed Khan called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/ADJ1gAaBoV
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2025
बता दें कि बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार (2 जनवरी) को राज भवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण किया. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.
माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां ने माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। pic.twitter.com/OtG5mR6Tyh
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 15, 2025
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि, बिहार के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं और देश में अपनी बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. बिहार के लोगों के लिए हमें काम करना है और हमें जो कार्य दिया गया है, उसको हम ठीक ढंग से करेंगे.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, सबसे पहले जब हम बिहार आए तो जो हमारे पुराने साथी थे उनसे मिलने का काम किया है. बिहार में जेपी आंदोलन के समय के कई साथी हैं, जिनसे हम आगे भी मुलाकात करेंगे. बिहार के लिए जितना हमसे हो सकेगा उतना कम करने की कोशिश करेंगे.