logo

Bihar News: किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार डंपर से टकराई, 2 की मौत, 4 घायल

 | 
Bihar News: किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार डंपर से टकराई, 2 की मौत, 4 घायल

Road Accident In Bihar: पटना-बक्सर एनएच- 922 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार, जो कुम्भ स्नान के लिए जा रही थी, डंपर से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के 6 लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे. रात के समय जब वे कठार खुर्द गांव के पास पहुंचे, तो सड़क पर एक पंचर डंपर खड़ा था और कार उसमें टकरा गई.

इस दुर्घटना में कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की मौत रास्ते में हो गई, जब उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था. वहीं, गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में मौत हो गई. 

इसके अलावा गंभीर रूप से घायल अन्य लोग मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी, रेनु कुमारी (23 वर्ष) और कार के चालक मुनारूल (35 वर्ष) हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. सभी लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Around the web