Bihar News: नवादा में वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी घायल, 6 माफिया गिरफ्तार
![Bihar News: नवादा में वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी घायल, 6 माफिया गिरफ्तार](https://onehindinews.com/static/c1e/client/90907/uploaded/17e44be0fbf10a5a0fb9bbec793be561.webp)
Nawada: नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को वनकर्मियों एवं पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका को जब्त कर लिया। अवैध खनन में जुटे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद लौट रहे वनकर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप माइका माफियाओं के द्वारा बीच रास्ते में हमला कर माइका लदे एक टेम्पो को जबरन छुड़ा ले गए। घटना में कुल 5 वनकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
6 माफिया पकड़े गए
दरअसल, कार्रवाई के बाद लौट रहे वनकर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप अभ्रक खनन माफिया ने हमला कर दिया. इसमें 5 वनकर्मी घायल हुए हैं. रेंजर ने बताया कि रविवार की देर रात अवैध खनन कर माइका ले जाने की गुप्त सूचना मिली. सत्यापन के बाद डीएफओ के निर्देश पर फॉरेस्टर के अलावा अन्य वनकर्मियों की टीम ने रजौली थाने के पीएसआई व सशस्त्र पुलिस के जवानों के सहयोग से कार्रवाई शुरू की. सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे के करीब 2 टेंपो और 4 बाइक पर लदे माइका को जब्त किया गया. इसके साथ ही 6 माफिया भी पकड़े गए.
जख्मी हुए 5 वनकर्मी
हालांकि मामला इतने पर ही नहीं रुका, बल्कि साथियों को छुड़ाने के उद्देश्य से वनकर्मियों और पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले के दौरान खनन माफिया जब्त किए गए 3 टेंपो में से 1 टेंपो को वनकर्मी समेत लेकर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस की सूझबूझ से वनकर्मी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जंगल से घायल अवस्था में बरामद किया गया. इस हमले में 5 वनकर्मी जख्मी हुए हैं.