logo

Bihar News: ‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग’, रील्स के चक्कर में फंसा, दहशत फैलाने को किया यह काम

 | 
Bihar News: ‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग’, रील्स के चक्कर में फंसा, दहशत फैलाने को किया यह काम

Patna: सोशल मीडिया पर रील बनाकर नए तरीके से अपराध की दुनिया में काबिज होने वाले ‘किंग ऑफ कालिया’ गैंग के 10 गुर्गों को हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानापुर अनुमंडल की रूपसपुर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हथियार लहराते और फायरिंग करने के वीडियो के तकनीक अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है. जब इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो कई बातें खुलकर सामने आईं.

पटना पुलिस ने बताया कि यह गैंग संगठित तरीके से रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, लूट और डकैती जैसे कई घटनाओं में संलिप्त है। इस गैंग का लंबा आपराधिक इतिहास भी है। दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पटना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। सूचना मिली थी कि 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' के लोग शक्ति प्रदर्शन करेंगे और रील्स बनाएंगे। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि इनका संगठित गिरोह है। इनका आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए सदस्यों में गैंग का मुख्य सरगना आदित्य सिंह, दीपू कुमार और खुशी पर पहले से ही केस दर्ज है। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में से कई पर पहले से ही डकैती, हत्या, लूट के आरोप हैं। पुलिस आरोप‍ियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुट रही है।

पुलिस का कहना है कि ये बाइक पर घूम-घूम कर अपराध करते थे। सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ये लोग हत्या, लूट और दूसरे गंभीर अपराधों में शामिल थे। गैंग के कुछ सदस्य, सन्नी कुमार, रौनक, लाडला उर्फ पीयूष, छोटू कुमार और निशांत, पहले से ही जेल में बंद हैं। इस टीम की मेहनत से ये गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश जारी रहेगी। सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है।
 

Around the web