logo

Bihar News: किशनगंज में बड़ा सड़क हादसा, बाइक डिवाइडर से टकराई, 3 छात्रों की मौत

 | 
Bihar News: किशनगंज में बड़ा सड़क हादसा, बाइक डिवाइडर से टकराई, 3 छात्रों की मौत

Kishanganj: बिहार के किशनगंज में बड़ा सड़क हादसा 3 छात्रों की हुई मौत. घटना एनएच-27 पर हुई. जहां तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई. इसमें मौके पर ही तीनों छात्रों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कटिहार जिले के बलरामपुर निवासी हेमंत कुमार दास के बेटे आदित्य नारायण, सुजल बोशाक और पूर्णिया के बायसी निवासी बिट्टू बोशाक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे.

इसी दौरान सिलिगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली एनएच-27 पर वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के पास अहले सुबह उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें तीनों छात्रों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर टाऊन थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक पहले डिवाइडर से टकराई. उसके बाद अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बीस मीटर दूर गिरे. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने बताया कि आदित्य किशनगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. 15 फरवरी से उसकी 12वीं की परीक्षा थी. इसलिए परीक्षा के पहले किशनगंज किराए पर कमरा लेकर रहने आया था.

Around the web