logo

Bihar News: पटना में पढ़ाई और नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ 3 साल तक किया गंदा काम

 | 
Bihar News: पटना में पढ़ाई और नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ 3 साल तक किया गंदा काम

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में पढ़ाई पूरी कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 3 साल तक संबंध बनाने और फिर धोखा देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है.

थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वह सोनपुर की रहनेवाली है. सिकंदर सिंह नाम के युवक ने पटना में किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा था. पीड़िता ने बताया कि पढ़ाने, केयर टेकर की नौकरी देने का झांसा देकर पहले से शादी शुदा और 2 बच्चों का पिता 46 साल का सिकंदर सिंह 3 साल पहले पटना लेकर आया था.

इन 3 सालों में शादी करने की बात कहकर उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन शादी करने की बात पर वह हमेशा टालमटोल करता था. पीड़िता ने बताया कि, इस दौरान वह 3 बार जबरन अबॉर्शन भी करवा चुका है.

पीड़िता ने बताया कि, आज वह शिकायत करने के लिए थाने आ रही थी तो . सिकंदर सिंह ने मेरे साथ मारपीट की. किसी तरह भागकर वह थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में आगे की कार्रवाई में भेज दिया गया है.

Around the web