logo

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम चौधरी ने बाढ़ प्रभावित ज़िलों के सभी ज़िलाधिकारियों से की वर्चुअल बैठक, दिये सख्त निर्देश

 | 
सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम चौधरी ने बाढ़ प्रभावित ज़िलों के सभी ज़िलाधिकारियों से की वर्चुअल बैठक, दिये सख्त निर्देश

Patna: बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. राज्य के कटिहार, बगहा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, दानापुर में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है. प्रदेश में करीब 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राहत एवं बचाव कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बाढ़ का जाएजा लिया है इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि जरुरतमंदो को सभी प्रकार की सेवा पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आपदा में फंसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में अनदेखा न किया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों को तत्काल हर संभव सहायता जैसे भोजन, दवा, सुरक्षित आवास, और निकासी की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सहायता समय पर और पारदर्शी ढंग से पहुंचे।

बाढ़ प्रभावित भागलपुर जिले की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के जिलाधिकारी से सीधे बातचीत की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि भागलपुर में विशेष तौर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अमला तैनात किया जाए, ताकि राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी 24x7 सक्रिय रहें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री को भी निर्देशित किया है कि जरूरत पड़ने पर स्वयं मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी जिला स्तर पर दौरा करें, ताकि वास्तविक स्थिति की निगरानी की जा सके और स्थानीय स्तर पर तत्काल फैसले लिए जा सकें। 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को भी तटीय क्षेत्रों में तटबंधों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तटबंधों पर तैनात इंजीनियरों को विशेष निर्देश दिया कि वे लगातार निगरानी रखें और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित करें। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है और जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार पूरी तरह से हालात पर नजर रखे हुए है और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।

Around the web