CM नीतीश और राज्यपाल आरिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Patna: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। श्रद्धेय स्व॰ अटल जी एक दूरदर्शी राजनेता, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक और करिश्माई व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपनी कार्यशैली से हम सभी के समक्ष एक आदर्श उदाहरण रखा और हमारा मार्गदर्शन… pic.twitter.com/Xe6Dljq4ou
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2025
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधायक श्री संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक श्रीमती उषा विद्यार्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के० शर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।