मुजफ्फरपुर के कटरा में 5 बच्चों की झील में डूबने से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में रविवार को 5 बच्चों की झील में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का निर्देश दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में डूबने से 5 बच्चों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु॰ अविलंब अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में डूबने से 5 बच्चों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु॰ अविलंब अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2025
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्डे में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत रविवार को हो गयी गयी थी। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला था। मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस 15 वर्ष पिता मो. शहजाद, मो. हिदायतुल्ला उम्र 14 वर्ष पिता मो. रेयाज , मो. हमजा अली 12 वर्ष पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मो. रहमान उम्र 12 वर्ष पिता मो.अफताब, और अब्बू तालीम उम्र 12 वर्ष माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई।