Bihar News: मुजफ्फरपुर में 650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास।

Muzaffarpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (गुरुवार) को मुजफ्फरपुर में लगभग 650 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेल ओवरब्रिज और 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आरसीसी पुल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचे और सबसे पहले माड़ीपुर पावर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से इलाके में वर्षों से चल रहे जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री कुमार ने गायघाट के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया।
इसके अलावा सिपाहपुर जेल चौक से पूसा रोड तक 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, शिवहर-मीनापुर-कांटी रोड के 20.43 किमी से 29.80 किमी हिस्से का 52.56 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण और गायघाट के मधुरपट्टी में 24.28 करोड़ की लागत से बड़े पुल का निर्माण भी शामिल रहा।
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया। फिर वे कपरपुरा पहुंचे और निर्माणाधीन ROB का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी उन्होंने विकास के पिच पर शुरू कर दी है।