logo

Bihar News: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, राज्यपाल ने नए मंत्रियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

 | 
Bihar News: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, राज्यपाल ने नए मंत्रियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

Patna: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. शाम 4 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कैबिनेट विस्तार में 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे.

सबसे पहले जाले दरभंगा से विधायक जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिवेश मिश्रा मिथिला का पाग पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. वहीं, उनके बाद दूसरे नंबर पर साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह ने शपथ ली. जबकि तीसरे नंबर पर रीगा सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शपथ ली. जबकि चौथे नंबर पर कृष्ण कुमार मंटू विधायक अमनौर, पांचवे नंबर पर विजय मंडल विधायक सिकटी, छठे नंबर पर संजय सरावगी दरभंगा विधायक और सातवें नंबर पर बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

इसी के साथ नीतीश सरकार के नए कैबिनेट का विस्तार हो गया है, जिन विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है, जल्द ही उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा. कैबिनेट विस्तार के बाद अब नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 36 मन्त्री हो गए हैं. इसमें भाजपा कोटे से सबसे ज्यादा मंत्री हैं. भाजपा से जहां 21 मंत्री हैं वहीं जदयू कोटे से सिर्फ 13 मंत्री हैं. एक मंत्री हम से संतोष सुमन हैं तो निर्दलीय सुमित सिंह भी मंत्री हैं. ऐसे में बिहार में एनडीए सरकार में भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी जदयू के नीतीश कुमार के पास हो लेकिन मंत्रियों की संख्या के लिहाज से भाजपा के सर्वाधिक मंत्री हैं. 

Around the web