बिहार को मिली हवाई सेवा की नई सौगात, PM मोदी ने किया पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, CM नीतीश समेत कई मंत्री रहे मौजूद

PM Narendra Modi Bihar Visit: बिहार के लोगों को आज एक बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से न केवल सीमांचल बल्कि पूरे पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। बिहार में हवाई संपर्क को लेकर लंबे समय से मांग उठती रही है और पूर्णिया एयरपोर्ट का शुरू होना इस दिशा में ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि इस एयरपोर्ट से रोजगार, व्यापार और पर्यटन की नई संभावनाएं पैदा होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में केंद्र सरकार राज्य को और भी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देगी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सीमांचल इलाके के लिए यह एयरपोर्ट वरदान साबित होगा। अब यहां के लोग आसानी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े शहरों तक हवाई यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण से बिहार में निवेश के रास्ते खुलेंगे और क्षेत्रीय असमानता को कम करने में मदद मिलेगी।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में पूर्णिया जिले में आयोजित 36000 करोड़ रुपए से अधिक की विद्युत, रेलवे, पूर्णिया एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास, शुभारंभ एवं… pic.twitter.com/27YuYY6X5f
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 15, 2025
पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां एक साथ कई विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, वेटिंग लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में यहां से दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। धीरे-धीरे अन्य महानगरों को भी जोड़ा जाएगा।
उपमुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद लोगों में उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट के शुरू होने से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय किसानों और व्यापारियों को भी अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने का नया माध्यम मिलेगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूरे क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि इसके संचालन से सीमांचल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और यह बिहार के विकास में अहम साबित होगा।