पटना से "चलो जीते हैं" मोदी रथ यात्रा का शुभारंभ, पीएम मोदी के जीवन पर दिखाई जाएंगी कहानियां

Patna: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से आज मंगलवार (16 सितंबर) को बीजेपी के द्वारा "चलो जीते हैं" मोदी रथ का शुभारंभ किया गया, यह सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 243 रथों की रवानगी एक साथ की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत राज्य के 50 हजार स्थानों पर लघु फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से जुड़ी कहानियां और उनके गरीबी व संघर्ष के दौर से संबंधित प्रसंग शामिल होंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” भी मनाया जाएगा।
पटना के गांधी मैदान से यशस्वी पीएम श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत सभी 243 विधानसभा के लिए "चलो जीते हैं" मोदी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 16, 2025
इस अवसर पर माननीय बिहार प्रभारी श्री @TawdeVinod जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष… pic.twitter.com/liqBaMwGFB
बता दें कि भाजपा हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन करती है। इसका मकसद जनता तक सेवा कार्यों को पहुंचाना और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। “चलो जीतें” रथ भी इसी सोच को आगे बढ़ाएगा।
यह रथ यात्रा न केवल जनता के बीच संवाद का माध्यम बनेगी बल्कि कार्यकर्ताओं को भी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रेरित करेगी। पार्टी का मानना है कि इस अभियान से भाजपा अपनी जमीनी पकड़ को और मजबूत करेगी और विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार होगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह भाजपा का बड़ा जनसंपर्क अभियान माना जा रहा है.